Get all details

Online Notice

Notice :- 1
July 2023

इंटरमीडिएट कक्षा XI, सत्र 2023-25 में तत्काल ऑफलाइन के माध्यम से नामांकन के संबंध में

JAMSHEDPUR

Ph. / Fax: 0657-2364077

JAMSHEDPUR WORKERS' COLLEGE

'B' GRADE ACCREDITED BY NAAC

Mango, Jamshedpur-831012

Email: Jwcmango@yahoo.com, jwcmango1@gmail.com

Website: www.jwcmango.ac.in

Estd. 1959

(A Constituent Unit of Kolhan University)

Ref. No.: 7 we/Nr/log/23

सूचना

( इंटरमीडिएट कक्षा XI, सत्र 2023-25 में तत्काल ऑफलाइन के माध्यम से नामांकन के संबंध में)

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड सरकार, राँची के ज्ञापांक संख्या 1523, दिनांक 03.07.2023 एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम के द्वारा प्राप्त पत्रांक संख्या 1773, दिनांक 07.07.2023 तथा RUSA द्वारा 09.07.2023 को प्राप्त ईमेल के आलोक में इंटरमीडिएट सत्र 2023-25 में नामांक लेने वाले कला, विज्ञान एवं वाणिज्य के विद्यार्थियों (10वीं उत्तीर्ण) को सूचित किया जाता है कि जिन्हें नामांकन लेने में कठिनाई हो रही है वे ऑफलाइन प्रस्पेक्टस (Prospectus) एवं नामांकन (Admission) फार्म दिनांक- 11 जुलाई, 2023 (मंगलवार) से दिनांक- 17 जुलाई, 2023 (सोमवार) तक कॉलेज के Admission Cell से प्राप्त कर सकते है।

कला एवं वाणिज्य के लिए मैट्रिक में Overall 50% से अधिक को एवं विज्ञान के लिए Overall 40% से अधिक को ओपन सीटों पर नामांकन लिया जाएगा। झारखण्ड अधिविद परिषद रांची द्वारा विषयवार आवंटित कुल सीटों के (कटौती के बाद) 40 प्रतिशत सीट पर ही सीधा नामांकन लिया जाएगा। शेष 60 प्रतिशत सीटों पर झारखण्ड सरकार के नियमावली के तहत मेघा सूची (Merit List) आधार पर नामांकन होगा।

Date: 10:07:2022

सीधा नामांकन लेने वाले विद्यार्थी प्रस्पेक्टस (Prospectus) एवं नामांकन (Admission) फार्म भरने के समय निम्नलिखित दिशा निर्देश का अनुपालन करेंगे।

  1. प्रस्पेक्टस (Prospectus) एवं नामांकन (Admission) फॉर्म लेने के लिए (Admission Cell) पर सम्पर्क करेंगे।
  2. नामांकन (Admission) फॉर्म भरने के समय निम्नलिखित कागजात (Original Documents) साथ में रखेंगे-
    • A. Passport Size Photo (4 Copy)
    • B. Self-attested Marksheet (Photo Copy)
    • C. Self-attested Admit Card (Photo Copy)
    • D. SLC / Undertaking (Original)
    • E. Self-attested Aadhar Card (Photo Copy)
    • F. Self-attested Cast Certificate for ST/SC/OBC/EWS (Photo Copy)
    • G. Self-attested Student Bank Account Number (Photo Copy)
    • H. Blood Group Certificate (Original)
  3. नामांकन होने के पश्चात उनके कागजातों के जांचोपरांत ही रोल नं० दिया जायेगा। रोल नं० प्राप्त करने का नोटिस अलग से दिया जायेगा। किसी प्रकार की त्रुटि पाये जाने पर उनका नामांकन रद्द कर दिया जायेगा, जिसकी जवाबदेही स्वयं विद्यार्थी की होगी।
  4. किसी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्प डेस्क (9470949382) पर कार्यावधि में ही संपर्क किया जा सकता हैं।

श्री

इंटरमीडिएट इनचार्ज

Date: 23.07.2023

Pradipal

Jamshedpur Workers' College