Ph. / Fax: 0657-2364077
JAMSHEDPUR WORKERS' COLLEGE
'B' GRADE ACCREDITED BY NAAC
Mango, Jamshedpur-831012
Email: Jwcmango@yahoo.com, jwcmango1@gmail.com
Website: www.jwcmango.ac.in
Estd. 1959
(A Constituent Unit of Kolhan University)
Ref. No.: 7 we/Nr/log/23
( इंटरमीडिएट कक्षा XI, सत्र 2023-25 में तत्काल ऑफलाइन के माध्यम से नामांकन के संबंध में)
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड सरकार, राँची के ज्ञापांक संख्या 1523, दिनांक 03.07.2023 एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम के द्वारा प्राप्त पत्रांक संख्या 1773, दिनांक 07.07.2023 तथा RUSA द्वारा 09.07.2023 को प्राप्त ईमेल के आलोक में इंटरमीडिएट सत्र 2023-25 में नामांक लेने वाले कला, विज्ञान एवं वाणिज्य के विद्यार्थियों (10वीं उत्तीर्ण) को सूचित किया जाता है कि जिन्हें नामांकन लेने में कठिनाई हो रही है वे ऑफलाइन प्रस्पेक्टस (Prospectus) एवं नामांकन (Admission) फार्म दिनांक- 11 जुलाई, 2023 (मंगलवार) से दिनांक- 17 जुलाई, 2023 (सोमवार) तक कॉलेज के Admission Cell से प्राप्त कर सकते है।
कला एवं वाणिज्य के लिए मैट्रिक में Overall 50% से अधिक को एवं विज्ञान के लिए Overall 40% से अधिक को ओपन सीटों पर नामांकन लिया जाएगा। झारखण्ड अधिविद परिषद रांची द्वारा विषयवार आवंटित कुल सीटों के (कटौती के बाद) 40 प्रतिशत सीट पर ही सीधा नामांकन लिया जाएगा। शेष 60 प्रतिशत सीटों पर झारखण्ड सरकार के नियमावली के तहत मेघा सूची (Merit List) आधार पर नामांकन होगा।
Date: 10:07:2022
सीधा नामांकन लेने वाले विद्यार्थी प्रस्पेक्टस (Prospectus) एवं नामांकन (Admission) फार्म भरने के समय निम्नलिखित दिशा निर्देश का अनुपालन करेंगे।
श्री
इंटरमीडिएट इनचार्ज
Date: 23.07.2023
Pradipal
Jamshedpur Workers' College